Fri Nov 22 04:35:28 IST 2024
नागपुर : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर द्वारा आयोजित '29 वे ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह' का उद्घाटन 13 जनवरी 2023 को महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित, आदिवासी विकास महामंडल, नागपुर के अतिरिक्त आयुक्त रवीन्द्र ठाकरे एवं वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रशांत सत्यनाथन इनके शुभहस्ते दीपप्रज्वलित कर संपन्न हुआI
इसके पश्चात मान्यवरों का स्वागत केंद्र निदेशक के शुभहस्ते हुआ। केंद्र निदेशक ने कार्यक्रम की प्रस्तावना की एवं केंद्र के इस आयोजन के स्वर्णिम इतिहास के बारे में संक्षिप्त में बताया। लोकनृत्य दलों के प्रमुखों का स्वागत सत्कार मान्यवरों के हस्ते किया गया। मेले के उद्घाटन अवसर पर अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किए गए, इसमे महा मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. बृजेश दीक्षित जी ने आयोजन के लिए सभी को बधाई देते हुए कहा की बहुप्रतिक्षित ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह की प्रतीक्षा हम सभी करते है, इसमे अलग,-अलग राज्यो की संस्कृति एक साथ आती है| इस मेले के माध्यम से केंद्र ने नागपुर के दर्शको और कलाकारो के बीच एक पुल का कार्य किया है| साथ ही उन्होने इस आयोजन की भव्य सफलता के लिए सभी को शुभकामनाएँ दी| आदिवासी विकास महामंडल, नागपुर के अतिरिक्त आयुक्त श्री रवीन्द्र ठाकरे जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की, कोविड के बाद के इस आयोजन से एक अच्छी शुरुवात हो रही है| इस मेले मे जो कलाकार आते है| हर किसी की अपनी विशेषता है केंद्र की वजह से नागपुर के दर्शको को अच्छी सांस्कृतिक मेजवानी मिल रही है| वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रशांत सत्यनाथन जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की, नागपूर का सांस्कृतिक जीवन, जिंदा रखने मे केंद्र का विशेष योगदान है| और साथ ही उन्होने इस आयोजन के लिए बधाई दी|
इसके पश्चात लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं। जिसका प्रारंभ भपंग गायन (श्री जुम्मेखान मेवाती, राजस्थान) की प्रस्तुति से हुआ| इसके पश्चात चिटकोर नृत्य (श्री सुरेश घोरे, नागपुर, महाराष्ट्र), सौंगी मुखवटे (श्री अंबादास गवळी एवं समूह, नाशिक, महाराष्ट्र), होजागीरी नृत्य (श्री शुभ्रादिप शाम, अगरतला, त्रिपुरा), काकसार नृत्य (श्री सियाराम दुग्गा, छत्तीसगढ़), बिहू नृत्य (कु. स्वागता शर्मा, दिब्रुगढ़, आसाम) एवं डांगी नृत्य (श्री पवन बागुल, गुजरात), की शानदार प्रस्तुतियां हुईं। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन श्रीमती श्वेता शेलगांवकर ने किया। राजस्थान के कच्छी घोड़ी (श्री हरीशंकर नागर एवं समूह)भी दर्शकों के विशेष आकर्षण का केंद्र बन रहे है| मान्यवर अतिथियों ने केंद्र परिसर में लगे हस्तकला, अन्य वस्तुओं एवं विविध व्यंजनों के स्टॉल्स को भी भेंट दी एवं सभी कलात्मक वस्तुओं की तारीफ़ की। 29 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 22 जनवरी 2023 तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30 रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 'क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन' तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शाम 6.30 बजे से होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम मे कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा| मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है|