मानसिक दिव्यांगों व महिला विद्यार्थियो द्वारा फैशन शो एवं ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा नृत्य की हुई रंगारंग प्रस्तुतियाँ

jitendra.dhabarde@gmail.com 2023-01-20 22:18:16.0
img

नागपुर : दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर द्वारा आयोजित '29 वें ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला एवं लोकनृत्य समारोह' मे दिनांक 18 जनवरी के कार्यक्रम का प्रारंभ आदिवासी विकास महामंडल नागपुर के अतिरिक्त आयुक्त श्री रवीन्द्र ठाकरे, SVK शिक्षण संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री वात्सल्य, निकालस महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सीमा सोमलवार,

मिशन विश्व ममत्व फ़ाउंडेशन की निदेशक डॉ जयश्री बाराई एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ दीपक खिरवडकर द्वारा दीपप्रज्वलन कर किया गया| सभी अतिथियों का स्वागत आदिवासी विकास महामंडल, नागपुर के अतिरिक्त आयुक्त श्री रवीन्द्र ठाकरे एवं दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के निदेशक डॉ दीपक खिरवडकर द्वारा किया गया| दिनांक 18 जनवरी को कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति SVK शिक्षण संस्था के मानसिक दिव्यांग विद्यार्थियो व विद्यार्थिनियों द्वारा फैशन शो की दी गई| इसमे इन्होने अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भक्ति की भावना को फ़ैन्सी ड्रेस के माध्यम से प्रस्तुत किया| इन्होने सावित्रीबाई फुले, शहीद भगत सिंग, शहीद राजगुरु, झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई, सुभाषचंद्र बोस, विजयलक्ष्मी पंडित, सरोजीनी नायडू इत्यादि के परिधान धारण कर सुंदर प्रस्तुति दी। इस प्रस्तुति को सभी दर्शकों ने बेहद सराहा। कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति निकालस महिला महाविद्यालय की विद्यार्थिनियों द्वारा 'भारत का वस्त्रवैभव' फैशन शो की हुई| इस प्रस्तुति का प्रारंभ देश मेरा रंगीला इस नृत्य प्रस्तुति से हुआ| इसके पश्चात लगभग 40 विद्यार्थियो द्वारा भारत के पारंपरिक वस्त्र कला के संबंध मे पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जानकारी देते हुए प्रस्तुतीकरण किया गया| इसमे कशीदाकारी, टाय व डाय, ब्लॉक प्रिंटिंग, एम्बो पेंटिंग एवं मधुबनी जैसी पारंपरिक शैलियो का इस्तेमाल करके वस्त्र बनाए गए| जिसे धारण कर विद्यार्थियो ने मंच पर प्रस्तुतीकरण दिया| कार्यक्रम की तृतीय प्रस्तुति श्रीमती श्रध्दा जोशी इनके मार्गदर्शन मे मिशन विश्व ममत्व फ़ाउंडेशन के मुद्रा ट्रांसजेंडर कलाकारों द्वारा 'रंगारंग भारत' की दी गई| इसमे विविध नृत्य प्रकारो की प्रस्तुतियाँ हुई| जिसमे घूमर, लावणी, गोंधळ, गिद्दा एवं कथक की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुई| इस प्रस्तुति का समापन वंदे मातरम की प्रस्तुति से हुआ। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन प्रशासनिक एवं लेखा अधिकारी श्री दीपक पाटिल ने किया| श्री महबूब सन ऑफ जालिम एवं समूह, राजस्थान के बहुरूपी कलाकार अपनी अलग- अलग वेषभूषा मे प्रस्तुति से दर्शकों को आकर्षित कर रहे है|

दिनांक 19 से 22 जनवरी के दरम्यान शाम 6.30 बजे से लोक एवं आदिवासी नृत्य प्रस्तुति में सिध्दी धमाल (श्री इमरान सिध्दी, गुजरात), रौफ नृत्य (श्री मुश्ताक भट, जम्मु व कश्मीर), चरी-चकरी (श्री तेजकरण, राजस्थान), गुसाडी नृत्य (श्री वेंकटराव, तेलंगाना), छाऊ नृत्य (श्री गोपीराम महतो, झारखंड), खापरी नृत्य (श्री अक्षय धुर्वे, नागपुर, महाराष्ट्र) एवं शंख- रणप्पा नृत्य (श्री एस. वेंकटराव रेड्डी, ओड़ीशा) की प्रस्तुतियाँ होगी| 29 वां ऑरेंज सिटी क्राफ्ट मेला 22 जनवरी तक चलेगा। मेले में प्रवेश हेतु देणगी प्रवेश शुल्क 30 रुपये प्रतिदिन प्रतिव्यक्ति रखा गया है। इसमें प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 'क्राफ्ट मेला एवं फ़ूड झोन' का आनंद आप ले सकते है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां शाम 6.30 बजे से प्रारंभ होंगी। इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर दर्शक इस आयोजन का आनंद उठायें ऐसा आवाहन द.म.क्षे.सां. केंद्र, नागपुर द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम मे कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन कर सहयोग करे ऐसा आवाहन आयोजको द्वारा किया गया है| मेले की पार्किंग की सुविधा देशपांडे सभागृह एवं आमदार निवास मे सशुल्क की गई है|

Related Post