Fri Apr 04 06:56:22 IST 2025
नागपूर : मे शनिवार सुबह से लगातार हुयी बारीश के चलते बारीश का पानी बाहर न निकलपानेसे उमीया औद्योगीक वसाहत स्थित कंपनीयोको भारी नुकसान हुआ। वसाहत मे बारीश का पानी निकासी की सरकार ने उचित व्यवस्था नही की जिसके फलस्वरूप बारीश का पानी कंपनीयो मे करीब 8 फीट तक भर गया।
इस वजह से कंपनीयो मे काम कर रहे मजदूरो की जान पर बन आयी और कंपनीयो मे रखा माल तथा मशिने भी पुरी तरह से पानी मे डूब गई। जिसके चलते कंपनीयोको आर्थीक नुकसान हुआ। विदर्भ रूरल इंडस्ट्रीज असोसीएषन के अध्यक्ष श्री फारूख अकबानी व नागपुर चैम्बर ऑफ कामर्स के सचिव तरुण निर्वाण ने कहा की मॉं उमीया औद्योगीक वसाहत, कापसी स्थित कंपनीयोमे बारीश का पानी भरने से भारी नुकसान हुआ। सरकार से कंपनीयो को हुए नुकसान की भरपाई करने की अपील की।
लाजवाब चाय, सुरूची मसाले, गांधी बॉडी बिल्डर तथा अंसारी गोडाऊन मे बारीश का पानी भरने से करोडो का नुकसान हुआ। आदीनाथ व कामदार इनकी मेवेकी कंपनीयो मे भी भारी पानी भरनेसे काफी नुकसान हुआ। सरकार इस नुकसान की भरपाई दे।