मोबाइल चोर को पकड़ा, नागपुर रेसुब की करवाई

jitendra.dhabarde@gmail.com / 9822241517 2023-11-16 20:44:03.0
img

नागपुर : रेल्वे सुरक्षा बलने मोबाइल चोर को पकड़ा. सात मोबाइल बरामद किए. पंधरा हजार रुपया किमत रुपए है.

दीप चंन्द्र आर्य, मंडल सुरक्षा आयुक्त/रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, नागपुर मंडल के मार्गदर्शन में आगामी त्यौहारी सीजन के मद्देनजर चलाये जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के तहत दिनांक 21.10.2023 को गाडी़ संख्या 12870 गीतांजली एक्सप्रेस मे गोंदिया आउटर में एक महिला यात्री के नींद का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ती द्वारा बैग चोरी किया गया। जिस संबंध में GRP गोंदिया में अपराध क्रमांक 175/2023 दिनांक 11.11.2023 धारा 379 IPC के तहत दर्ज होने की जानकारी प्राप्ते होने की सुचना पर निरीक्षक एस दत्ता के नेतृत्व में रेसुब मंडल टास्क टीम, नागपुर के बल सदस्यों द्वारा आरोपी की पतासाजी एवं चोरीत सामान की पतासाजी के दौरान दिनांक 15.11.2023 को सुत्रों से प्राप्त सुचना के आधार पर गोंदिया स्टेशन पूर्वी यार्ड के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को घेराबंदी कर रोककर नाम व पता पुछने पर दीपक सैयाम पिता हेमराज सैयाम, उम्र 21 वर्ष, निवासी पालखेड़ा , थाना गोरगांव (गोदिया) जिला गोदिया, महाराष्ट्र बताया तथा मौके पर तलाशी लेने पर उसके पास से सिम लगा हुआ एक नग रेडमी कम्पनी नोट 7 कंपनी का स्मार्टफोन मोबाईल अंदाजन किमत रू. 15000/- तथा बरामद हुआ। जिसके सबंध में गहनता से पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया कि, दिनांक 21.10.2023 को समपार फाटक के पास गाडी़ संख्या 12870 पहुंचने पर अंधेरे का फायदा उठाकर उक्त गाडी़ के एसी कोच में चढ़कर बर्थ पर सो रही एक महिला यात्री के सिरहाने से उसका लेडिज पर्स चुराकर मौके से भाग गया था तथा आरोपी द्वारा चोरी करना स्विकार करने पर अग्रीम वैधानिक कार्यवाही हेतु GRP गोंदिया को सुपूर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस दत्ता, उप निरीक्षक आर के पांडे, सहायक उपनिरीक्षक उमेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक एम के चौबे, आरक्षक कपिल, आरक्षक पवन तथा प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार का कार्य सराहनीय रहा।

Related Post