नागपुर बना क्राइम कैपिटल, मनीष मेहता यह बिल्डर का जमीनपर कब्जा करने का प्रयास : लालसिंह ठाकुर

jitendra.dhabarde@gmail.com / 9822241517 2024-05-19 08:47:28.0
img

नागपुर : शहर यह राजनीतिक नेताओं का आखडा है बडे बडे नेता यहां विराजमान रहते हैं लेकिन अपराध को अंकुश लगाने मे जितने सक्षम पुलीस आयुक्त अमितेशकुमार का कार्यकाल रहा अपराधी गुंडे बदमाश सब मे खौफ था जुआरी सटोरी सब कांपते रहे लेकीन वह दबदबा अभी नव नियूक्त पुलीस आयुक्त आने के बाद नजर नही आता ह्त्या लुट छेडकानी जमीनो पर कब्जा करने का प्रयास

यह सब सिलसिलेवार सुरू हो गया है इसके पिछे एक ही कारण नजर आता है पुलीस थानों के थाना इंचार्ज एंव सिपाहियों मे पुलीस आयुक्त का डर नही वर्ना क्या मजाल अपराध बढे यहाँ तक कुछ लोग कई कंपनी रजिस्टर कर जमीन हाथीयाने कब्जा करने जैसे अपराधों को अंजाम देने लगे जैसे वर्तमान मे मनिष अमरचंद मेहता नामक व्यक्ति (१) स्टेरेलिंग फाईनकाम ( २) अशवामी सेल्स अंड मार्केटिंग प्रायव्हेट. लि. इस तरह कंपनी खोल जमीन हथीयाने का के काम को

अंजाम दे रहे हैं उसमे मुख्य भुमिका पुलीस के सहयोग की रही है अभी हाल ही मे कामठी रोड मौजा वांजरा खसरा नं7/12/4. पटवारी हल्का नंबर 17 छेत्र १.42. हे.आर. नगर भुमापन क्रम. 18. इस जमीन का सौदा 19/10/1993 का सौदा खेत मालक दयाराम सारवे इनसे खरेदी बिक्री का सौदा नशेमन ग्रह निर्माण सहकारी के अध्यक्ष मोहमद इस्माईल इन्होने कर जमिन अपने कब्जे में ताबे लिया कुछ सालों बाद जमिन विक्रेता दयाराम सारवे पुन्हा वही जमीन किसी और को बेचने के सौदा कर रहा जानकारी मिलते ही इसपर न्यायालय से नशेमन ग्रह निर्माण संस्था ने स्टे आडर ले लिया की इस जमीन का सौदा मुझ से हो गया है और मेरे कब्जे में है इसपर दुसरे किसी का कोई हक अधिकार नही है कोइ इस जमीन का सौदा किसी के साथ न करे वह बे कायदेशीर गैरकानूनी होगा लेकीन उसके बावजुद खेत मालीक से नामे मनिष अमरचंद मेहता जो पेशे से जमीन खरिद फरोक्त का काम करता है लेकीन काम जालसाजी चारसौ बिसी का अपराध मे लिप्त रहना जेल जाना इत्यादी हरकतों मे प्रख्यात माहीर इन्होने गलत तरह से इस जमीन का सौदा कर न्यायलय स्टे होने के बावजुद उसपर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं इसकी शिकायत पहले से जमीन पर लिगल कब्जेदार मोहम्मद इस्माइल इन्होंने संबधित पुलीस थाना कपील नगर को लेखी शिकायत किया पुलीस आयुक्त से डिसीपी से सब से मुलाकात किया की मेरे कब्जे की जमीन को जबरन कब्जा करने मुझे मारने पिटने मेरे कंपाउंड वाल के निर्माण कार्य को बाधा पहुंचा रहे पुलीस मदत करने के बजाय विरुद्ध पार्टी के तरफ से मुझे धमका रही कंपाउंड वाल का काम बंद कर दो जो की पुलीस गैरकानूनी तरह से मेरे कब्जे के जमीन को विरुद्ध पार्टी के ताबे मे कैसे जाय इसका भरसक प्रयास कर रही यह गलत है रोजाना दो सिपाही मेरे प्लाट पर पहरा देते पुलीस की गाडीया दिन मे चार बार घुमते रहती है जो की समझ के परे है मै इस मामलें पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री. उपमुख्यमंत्री से मांग करता हूँ कि पुलीस आयुक्त को निर्देश देंवे की किसी के पजेशन की जमीन के कंपाउंड वाल के बांधकाम को मुंहजबानी आदेश देकर कैसे रोक रही है पुलिस और विरुद्ध पार्टी को किस आधर पर मदत कर रहे हैं अगर इसपर उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री महोदय के तरफ से कोई पहल नही होती तो इसके खिलाफ हम उग्र आंदोलन एंव पुलीस के गलत कार्य प्रणाली पर न्यायालय मे कंप्लेंट केस फाईल करेंगे

Related Post